
धनवंतरी सोशल केयर फाउंडेशन के माध्यम से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर 02-02-2025 रविवार को श्री पाबूजी राठौड़ एवं वीर तेजाजी गौशाला संस्थान कोशलू में पूर्व सरपंच छोगाराम सोनी कोशलू एवं हनुमान राम कालीराणा कोशलू के सानिध्य में आयोजित हुआ।फाउंडेशन अध्यक्ष प्रहलादराम सैंन डंडाली ने बताया कि शिविर में कुल 800 लोगों ने नेत्रों की जांच करवाई वहीं 82 लोगो को ओपरेशन हेतु नेत्र ज्योति चिकित्सालय बाड़मेर में रेफर किया गया और 400 लोगों को निःशुल्क चश्मे वितरण किये गये एवं भोजन प्रसादी भी रखी गई।इस शिविर में सम्पूर्ण खर्च राशि के भामाशाह उदाराम सोनी एवं जोगाराम कालीराणा रहे। फाउंडेशन टीम आईदान सिंह धतरवाल केसाराम चौधरी ने सेवाएं दी

धनवंतरी सोशल केयर फाउंडेशन के माध्यम से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर 27-01-2025 सोमवार को रुपाजी का मंदिर सोनारों की ढाणी पोषाल बिजराड़ (चौहटन)में भलाराम सांई, पूराराम जाखड़ पुर्व प्रधान कुम्भाराम सेंवर के सानिध्य में आयोजित हुआ।फाउंडेशन अध्यक्ष प्रहलादराम सैंन डंडाली ने बताया कि शिविर में कुल 600 लोगों ने नेत्रों की जांच करवाई जिसमें 65 लोगों को ओपरेशन के लिए नेत्र ज्योति चिकित्सालय बाड़मेर में रेफर किया गया और 300 लोगों को निःशुल्क चश्मे वितरण किये गये निःशुल्क भोजन प्रसादी रखी गई जिसके सम्पूर्ण खर्च राशि के भामाशाह श्रीमान नेनूओणी सोनी परिवार रहें।शिविर के दौरान भामाशाह ज्वाराराम , देवीलाल, रेखा राम रामाराम मांगीलाल,हरिश एवं समस्त नेनूओणी परिवार मौजूद रहे।फाउंडेशन टीम आईदान सिंह धतरवाल केसाराम चौधरी ने सेवाएं दी |

धनवंतरी सोशल केयर फाउंडेशन के माध्यम से निःशुल्क ऊनी कंबल वितरण शिविर 14 जनवंरी मकरसंक्रांति के दिन जगदम्बा भैरूजी मंदिर चवा में सरपंच तेजाराम चवा व आदर्श चवा सरपंच रुघनाथराम पोटलिया व डाबली सरा सरपंच मोतीसिंह सारण के सानिध्य में आयोजित हुआ।फाउंडेशन अध्यक्ष प्रहलादराम सैंन डंडाली ने बताया कि शिविर में कुल 100 से अधिक जरुरतमंद लोगों को निःशुल्क कंबलें वितरण की गई।जिसके भामाशाह बाबुलाल सियोल विरात्रा मेडीकोज बाड़मेर , पाताराम प्रजापत रामेश्वर एजेंसी सिणधरी व रणजीत सैंन रहे । शिविर के दौरान बाबुलाल सोनी निम्बलकोट , ओमप्रकाश सैंन,पारसमल धारीवाल , किशोर गोदारा पुखराज जैन धनराज महाराज बाबुलाल,देवाराम प्रतापाराम हड़ूमान राम , तिलाराम , हेमराज, भैराराम,घेवरचंद खेताराम,मदन नारायण, देदाराम हिराराम,ताजाराम , मुल्तानाराम,विंजाराम समस्त शिवजीयोणी सोनी परिवार मौजूद रहे।